बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: ट्रेन की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत - मां बेटी की मौत

रोहतास में ट्रेन की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत हो गई. मृतक की फिलहाल पहचान नहीं हो पायी है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

rohtas train accident
rohtas train accident

By

Published : May 27, 2021, 5:34 PM IST

रोहतास:डीडीयू गया रेलखंड के सासाराम रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से मां-बेटी की मौतहो गई. घटना सासाराम आरा रेलवे गुमटी की है. हालांकि मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. आरपीएफ की टीम सूचना के बाद मौके पर पहुंची, तो महिला की मौत हो चुकी थी और लड़की की सांसे चल रही थी.

ये भी पढ़ें :60 लाख खर्च कर 30 साल पहले बनाया अस्पताल, अब बन गया तबेला

पोस्टमार्टम के लिए लाया गया शव
आनन-फानन में घायल लड़की को अस्पताल लाया गया. तब तक उसकी भी मौत हो गई. बाद में दोनों शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है. पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया देखने में दोनों मां-बेटी प्रतीत होती हैं.

एक मोबाइल फोन बरामद
पुलिस ने घटनास्थल के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है. लेकिन वह स्क्रीन-लॉक होने के कारण खुल नहीं हो पा रहा है. जिस कारण फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है. लेकिन देखने से ऐसा लगता है कि मृतक आसपास के ही गांव के हैं. फिलहाल आरपीएफ मौके पर बिखरे सामानों की जांच कर रही है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि बरामद सामान की जांच के बाद ही पहचान कर परिजनों को सूचना दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details