रोहतास: जिले के सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों के खेत और खलिहान में आगलगने से करीब 50 बीघे से अधिक की गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी. किसानों ने अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष को इसकी सूचना देकर मुआवजे की मांग की है.
इसे भी पढ़े: पटना: खड़े गेहूं की फसल में लगी आग, हुआ नुकसान
कई गांवों के खेतों और खलिहानों में लगी आग
किसानों से मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के बलिहार पंचायत के चांवरिया गांव के खलिहान में आग लगने से भैया राम सिंह, लालबाबू सिंह, बलिराम सिंह और दुर्गा सिंह की गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी. ग्रामीणों की सूचनाा पर दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. खलिहान में आग कैसे लगी, इसका खुलासा नहीं हो सका है. वहीं खरोज गांव के बधार में भीषण आग लगने से कई एकड़ में पशुओं का चारा भी जल गया. दूसरी ओर बारून गांव के स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के पीछे बौली में भी आग लग गई. ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाया.