बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास के सूर्यपुरा में आग लगने से 50 बीघे की गेहूं की फसल राख - wheat crop burnt due to fire in Suryapura

रोहतास जिले के सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के कई गांवों में आग लगने से करीब 50 बीघे से अधिक की गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी. किसानों ने अंचलाधिकारी को इसकी सूचना देकर मुआवजे की मांग की है.

जलता हुआ गेंहू का फसल
गेहूं के खेत में लगी आग

By

Published : Apr 20, 2021, 2:55 PM IST

रोहतास: जिले के सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों के खेत और खलिहान में आगलगने से करीब 50 बीघे से अधिक की गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी. किसानों ने अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष को इसकी सूचना देकर मुआवजे की मांग की है.

इसे भी पढ़े: पटना: खड़े गेहूं की फसल में लगी आग, हुआ नुकसान

कई गांवों के खेतों और खलिहानों में लगी आग
किसानों से मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के बलिहार पंचायत के चांवरिया गांव के खलिहान में आग लगने से भैया राम सिंह, लालबाबू सिंह, बलिराम सिंह और दुर्गा सिंह की गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी. ग्रामीणों की सूचनाा पर दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. खलिहान में आग कैसे लगी, इसका खुलासा नहीं हो सका है. वहीं खरोज गांव के बधार में भीषण आग लगने से कई एकड़ में पशुओं का चारा भी जल गया. दूसरी ओर बारून गांव के स्टेट बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के पीछे बौली में भी आग लग गई. ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाया.

इसे भी पढ़े: कोरोना टीके पर बड़ा फैसला : एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को लगेगी वैक्सीन

दूसरी ओर डाबरिया गांव के समीप किसी ने गेंहू के डंठल में आग लगा दिया. पछुआ हवा चलने के कारण आग तेज हो गई और देखते ही देखते श्रीकांतपुर गांव के समीप पहुंच गयी. जिसमें रामसकल सिंह, महेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह, शैलेन्द्र सिंह, शहेन्द्र सिंह की फसल जल गयी. फायर ब्रिगेड के कर्मियों और ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाया.

इसे भी पढ़े: ऑक्सीजन के मामले में दरभंगा बना आत्मनिर्भर, कोविड मरीजों को नहीं हो रही दिक्कत

अंचलाधिकारी को किसानों ने दी सूचना
किसानों ने आग लगने की सूचना अंचलाधिकारी अनिल प्रसाद सिंह एवं थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह को दी. उन्होंने इस आपदा के बाद मुआवजे की मांंग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details