रोहतास: जिले के तिलौथू प्रखंड में पहली बार मूंग के दाल की खेती की जा रही है. लेकिन लगातार हो रही बारिश से खेतों में लगी मूंग की फसल बर्बाद होने लगी है. इससे किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई है.
बारिश के कारण फसल बर्बाद
लगभग 1 एकड़ की भूमि पर मूंग की खेती करने वाली महिला किसान ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण फसल बर्बाद होने लगी है. महिला ने बताया कि सही समय पर फसल पककर तैयार थी. लेकिन बारिश ने सारी मेहनत पर पानी फेर दिया. लिहाजा अब पूंजी निकलना भी दुश्वार हो गया है.
मजदूर काम से हुए दूर
महिला किसान ने बताया कि लॉकडाउन के कारण पहले से ही कमर टूट गई थी. अब बारिश ने भी तबाही मचा रखी है. महिला ने बताया कि लॉकडाउन के कारण कई प्रवासी मजदूर अपने घर पहुंचे थे, जिन्हें रोजगार के नाम पर खेतों में काम करने का मौका मिला था. लेकिन बारिश ने मजदूरों को भी काम से अछूता कर दिया.
मूंग की खेती पर बारिश ने फेरा पानी सरकारी मुआवजा भी नहीं
किसानों का कहना है कि मूंग के दाल की खेती पर सरकार की ओर से कोई सब्सिडी नहीं देने का प्रावधान है. इसलिए उन्हें सरकारी मुआवजा भी नहीं मिल पाता है. ऐसे में मूंग के दाल की खेती का नुकसान की भरपाई उन्हें खुद ही करनी पड़ती है.
किसानों को मुआवजा दिलाने की कोशिश
तिलौथू प्रखंड प्रखंड प्रमुख ने बताया कि बारिश के कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ है. इस संबंध में वे कृषि पदाधिकारियों से बात कर किसानों को मुआवजा दिलाने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार मूंग की फसल पर कोई सब्सिडी नहीं देती, लेकिन फिर भी मुआवजे के लिए कोशिश करेंगे.