बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतासः यक्षिणी भवानी धाम मंदिर खुलने से बंदरों को राहत, मिलने लगा है खाना - रोहतास में बंदर

यक्षिणी भवानी धाम मंदिर खुलने से वहां रहने वाले बंदरों को खाना मिलने लगा है. लॉकडाउन में पेट भरने के लिए उन्हें भटकना पड़ रहा था.

रोहतास
रोहतास

By

Published : Jun 11, 2020, 3:00 PM IST

रोहतासः जिले के दिनारा प्रखंड के सुप्रसिद्ध मंदिर यक्षिणी भवानी धाम खुलने के साथ ही यहां रह रहे बंदरों को खाना मिलने लगा है. लॉकडाउन में करीब 2 महीने मंदिर बंद रहने के कारण बंदरों को भर पेट खाना नहीं मिल पा रहा था.

मंदिर खुलने से बंदरों का राहत
अनलॉक में भक्तों के लिए मंदिर खोलने के आदेश के बाद से लोग मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंच रहे है. जिससे वहां रह रहे बंदरों को भी खाना मिलने लगा है. लॉकडाउन में पेट भरने के लिए बंदरों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा था.

मंदिर के मुख्य पुजारी बच्चू बाबा ने बताया कि पूजा करने आ रहे भक्त बंदरों को खाने के लिए दे रहे हैं. इसके अलावा आसपास की दुकानों से भी उन्हें खाने को मिल रहे हैं.

मंदिर में पूजा करने पहुंच रहे भक्त

भक्तों के लिए मास्क अनिवार्य
बता दें कि मंदिर में पूजा करने आ रहे भक्तों के चेहरे पर मास्क अनिवार्य कर दिया गया है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कराया जा रहा है. मंदिर के गर्व गृह में भक्तों को जाने की अनुमति नही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details