रोहतासः जिले के दिनारा प्रखंड के सुप्रसिद्ध मंदिर यक्षिणी भवानी धाम खुलने के साथ ही यहां रह रहे बंदरों को खाना मिलने लगा है. लॉकडाउन में करीब 2 महीने मंदिर बंद रहने के कारण बंदरों को भर पेट खाना नहीं मिल पा रहा था.
मंदिर खुलने से बंदरों का राहत
अनलॉक में भक्तों के लिए मंदिर खोलने के आदेश के बाद से लोग मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंच रहे है. जिससे वहां रह रहे बंदरों को भी खाना मिलने लगा है. लॉकडाउन में पेट भरने के लिए बंदरों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा था.