रोहतास: जिले में इन दिनों आपराधिक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. बेखौफ अपराधी लगातार आपराधिक घटना को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला काराकाट इलाके का है. जहां एक युवती के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है. वहीं घटना के बाद आरोपी युवक फरार हो गया है.
रोहतास में युवती के साथ दुष्कर्म, आरोपी फरार - रोहतास में महिला के साथ दुष्कर्म
रोहतास में एक युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
युवती का मेडिकल जांच
इस मामले में परिजनों ने पुलिस से शिकायत की है. शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस ने आनन-फानन में युवती को मेडिकल जांच के लिए पहले तो बिक्रमगंज के अनुमंडल अस्पताल ले गए. जिसके बाद विशेष जांच के लिए सदर अस्पताल सासाराम लाया गया.
जांच में जुटी पुलिस
पूरे मामले पर पुलिस अभी कुछ भी कहने से बच रही है. दूसरी तरफ सदर अस्पताल के चिकित्सकों का कहना है कि युवती की मेडिकल जांच की जा रही है. जांच के लिए मेडिकल बोर्ड बनाया गया है. जिसमें कई विशेषज्ञ चिकित्सकों को रखा गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.