रोहतास:जिले के बड़हरी ओपी के तेंदुआ गांव में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि युवती देर शाम बाजार से अपने बीमार भाई के लिए दवा लेकर लौट रही थी. इस दौरान मौका पाकर गांव के ही तीन बदमाशों ने शाम के अंधेरे में युवती के साथ दुष्कर्म किया. इस घटना के बाद गांव में आक्रोश है.
रोहतास: बदमाशों ने नाबालिग से किया दुष्कर्म, आरोपियों की धमकी से दहशत में परिवार - molestation with a minor
एक तरफ पूरे देश में 'बेटी बचाओ' के नारे लग रहे हैं, वहीं रोहतास की एक गैंग रेप पीड़िता और उसके परिवार को आरोपियों की ओर से केस वापस लेने की धमकी मिल रही है.
दहशत में पीड़ित परिवार
लोक-लाज और दबंगों के भय से घटना के चार दिन के बाद पीड़ित परिवार पुलिस के पास पहुंचा. इसी बीच केस वापस लेने की धमकी देते हुए आरोपियों ने पीड़ित परिवार के साथ मारपीट भी की. पुलिस ने पीड़ित नाबालिग लड़की की मेडिकल जांच करवाई. आरोपियों की पहचान हो चुकी है, लेकिन पुलिस अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. जिससे पीड़ित परिवार दहशत में है.
खुलेआम घूम रहे आरोपी
सबसे बड़ी बात यह है कि बहकावे में आकर गांव के कुछ लोग आरोपियों के साथ खड़े हैं. ऐसे में गरीब पीड़ित परिवार को अंदेशा है कि उनकी बेटी को शायद ही न्याय मिले. हद तो तब हो गई, जब दबंगों ने पीड़ित परिवार के ही 10 से अधिक लोगों पर सासाराम कोर्ट में उल्टा परिवाद दायर कर दिया. दुष्कर्मी अभी खुलेआम घूम रहे हैं. लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही. इस संबंध में एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस सक्रिय है और पूरे मामले पर अपनी नजर बनाई हुई है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि आरोपी हर हाल में पकड़े जाएंगे.