बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: सामूहिक दुष्कर्म में दो आरोपी गिरफ्तार, एक अब तक फरार - molestation accused arrest in rohtas

रोहतास में बीते दिनों डेहरी थाना क्षेत्र में दरिंदगी की घटना को अंजाम देने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एक और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

रोहतास
रोहतास में सामुहिक दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 1, 2021, 10:48 AM IST

रोहतास: जिले में पिछले दिनों नाबालिग के साथ गैंगरेप मामले में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. सामूहिक दुष्कर्म के मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामले में एक अब तक फरार है. जिसकी तलाश की जा रही है.

तीन में से दो आरोपी गिरफ्तार
एएसपी संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि डेहरी थाना क्षेत्र में बीते दिन तीन युवकों द्वारा नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया था. जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन में से दो आरोपियों को उसके घर से गिरफ्तार किया. उन्होंने कहा कि तीसरे आरोपी को भी पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी.

देखें रिपोर्ट

सभी को दिलाएंगे सजा
एएसपी संजय कुमार ने कहा कि स्पीडी ट्रायल चलाकर सभी आरोपियों को सजा दिलाई जाएगी. बता दें कि नाबालिग अपने बहन के साथ घर का सामान खरीदने के लिए बाजार गई थी. तभी दरिंदों ने घटना को अंजाम दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details