रोहतास:पटना-भभुआ इंटरसिटी एक्सप्रेस में बीती रात भभुआ स्टेशन से सनसनीखेज मामला सामने आया है. ट्रेन के बोगी में ही 2 युवकों ने एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. जीआरपी पुलिस ने एक बंद बॉगी में दोनों युवकों को पीड़ित महिला के साथ पाया.
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार पटना से चलकर भभुआ रोड तक जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस के भभुआ रोड स्टेशन पर रुकने के बाद ट्रेन की जांच करने के लिए भभुआ रोड की जीआरपी पुलिस पहुंची. जांच के दौरान जीआरपी पुलिस को ट्रेन के एक बॉगी के सारे दरवाजे बंद दिखे. जिसके बाद शक के दायरे में पुलिस ने दरवाजा खुलवाया, तो 2 युवकों को एक महिला के साथ बॉगी के अंदर पाया.