रोहतास: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है. इस बीच तमाम जनप्रतिनिधि क्षेत्र में जाकर विकास कार्यों में तेजी लाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी क्रम में चेनारी से जेडीयू विधायक ललन पासवान ने अपने विधानसभा क्षेत्र में कई सड़कों का शिलान्यास किया. यह सड़कें लगभग करोड़ों की लागत से तैयार की जाएगी.
रोहतास: चुनाव से पहले शिलान्यास, MLA ललन पासवान ने रखी सड़क की आधारशिला - विधायक ने सड़कों को शिलान्यास किया
बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी ने अपने स्तर से तैयारियां शुरू कर दी है. चेनारी विधायक ललन पासवान ने अपने विधानसभा इलाके में कई सड़कों का शिलान्यास किया.
![रोहतास: चुनाव से पहले शिलान्यास, MLA ललन पासवान ने रखी सड़क की आधारशिला mla laid foundation stone of road](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-03:04:01:1593509641-bh-roh-01-lalan-paswan-img-7203541-30062020094728-3006f-1593490648-1040.jpg)
सड़कों का शिलान्यास
चेनारी विधायक सह अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण समिति के सभापति ललन पासवान अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. इस दौरान उन्होंने चेनारी प्रखंड के लंगर ककई गांव से नुआंव तक की सड़कों का शिलान्यास किया. यह सड़क तकरीबन एक करोड़ की लागत से बनाई जा रही है. इसके साथ ही दूसरी सड़क नावार्ड योजना अंतर्गत पीडब्ल्यूडी काजीपुर से उल्ली भया नवारा-नावाडीह तक 2 करोड़ 30 लाख की लागत बनवाई जा रही है.
गरीबों को सुविधाओं की जरूरत
विधायक ललन पासवान चुनाव से ऐन पहले लगातार अपने क्षेत्रों में सड़कों का शिलान्यास कर रहे हैं. हालांकि विरोधी दलों का कहना है कि चुनाव से पहले उन्हें विकास कार्यों की याद आई है.