रोहतास:कोरोना महामारी को लेकर जिला प्रशासन काफी सतर्क है. स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में मरीजों के इलाज को लेकर काफी इंतजाम किया है. जिले में इसी का निरीक्षण करने के लिए चेनारी के विधायक मुरारी गौतम सदर अस्पताल पहुंचे. उन्होंने यहां होने वाले मरीजों के इलाज की जानकारी ली.
ये भी पढ़ें- पीएम केयर्स फंड से देशभर में लगेंगे 551 ऑक्सीजन प्लांट
सदर अस्पताल निरीक्षण के दौरान उन्हें अस्पताल की हालत खास्ता नजर आई. अस्पताल में मरीज जहां-तहां पड़े हुए थे. मरीजों के लिए बेड तक उपलब्ध नहीं था. इसके बाद विधायक ने कहा कि इसकी शिकायत वो स्वास्थ्य मंत्री से करेंगे.
सिविल सर्जन से किया निवेदन
विधायक मुरारी प्रसाद गौतम ने इस दौरान सिविल सर्जन से भी मुलाकात की. उन्होंने सिविल सर्जन से अस्पताल में ऑक्सीजन की उपलब्धता, दवाओं और बेड़ों की संख्या के संबंध में जानकारी ली. उसके बाद विधायक ने बताया कि उनके इलाके चेनारी में बहुत से मरीजों की स्थिति चिंताजनक है. इसी सूचना के बाद वो अस्पताल पहुंचे हैं. उन्होंने मरीजों के परिजनों से मिलकर उनका हालचाल जाना. साथ ही सिविल सर्जन से भी निवेदन किया कि सभी मरीजों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं और इलाज मुहैया करवाएं.