बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: मैट्रिक टॉपर हिमांशु को बधाई देने पहुंचे विधायक ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां - कोविड 19

ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि जब जन प्रतिनिधि और पुलिस अधिकारी ही सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखेंगे, तो आम लोगों से क्या उम्मीद की जा सकती है.

विधायक
विधायक

By

Published : May 28, 2020, 4:48 PM IST

Updated : May 28, 2020, 10:05 PM IST

रोहतास: जिले के दिनारा प्रखंड के नटवार कला गांव के गुदड़ी के लाल हिमांशु ने बिहार बोर्ड की मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा में पूरे बिहार में टॉप किया है. जिसके बाद हिमांशु को बधाई देने का तांता लगा हुआ है. इसी क्रम में हिमांशु को बधाई देने पहुंचे काराकाट के विधायक संजय यादव और बिक्रमगंज अनुमंडल के डीएसपी राज कुमार ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई.

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जी
टॉपर हिमांशु को बधाई देने वालों की लाइन लगी है. जब से रिजल्ट निकला है ये सिलसिला जारी है. ऐसे में कोरोना के कारण देशभर में जारी लॉकडाउन का बार-बार उल्लंघन देखा जा रहा है. गुरुवार को भी वैसा ही नजारा देखने को मिला जब विधायक संजय यादव और बिक्रमगंज डीएसपी राज कुमार यहां उसे बधाई देने पहुंचे. फोटो खिंचवाने में व्यस्त विधायक और डीएसपी साहब को तनिक भी एहसास नहीं हो रहा था कि वो सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं.

बधाई देने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं रखा ख्याल

ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि जब जन प्रतिनिधि और पुलिस अधिकारी ही सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखेंगे तो आम लोगों से क्या उम्मीद की जा सकती है. इसलिए जरूरी है कि लॉकडाउन के नियमों का पालन हर स्तर पर और संजीदगी से किया जाए. यही एक बड़ा हथियार है जिससे कोरोना जैसी महामारी को रोकने में मदद मिल सकती है.

Last Updated : May 28, 2020, 10:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details