रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. यहां आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामले में बाईक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े BSF के इंस्पेक्टर से डेढ़ लाख रुपए छीन लिए और आराम से फरार हो गए. अधिकारी के साथ मारपीट भी की गयी.
ये भी पढ़ें: Rohtas News: बंजारों की बस्ती से 'मासूम' की चोरी, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
वारदात के बारे में बताया जाता है कि न्यू एरिया मोहल्ले के रहने वाले ब्रह्मेश्वर सिंह अपनी बेटी के एडमिशन के लिए डेढ़ लाख रुपए लेकर ड्राफ्ट बनवाने हेतु डालमियानगर के एसबीआई बैंक जा रहे थे. इसी दौरान पहले से घात लगाए दो बाइक सवार बदमाशों ने न्यू एरिया मोहल्ले में ही उन्हें रोक लिया और मारपीट करने लगे. इसी दौरान उनके पास रखे डेढ़ लाख रुपए छीनकर फरार हो गए. पीड़ित बीएसएफ अधिकारी ने बताया कि वह हजारीबाग में पोस्टेड हैं.
इधर, वारदात की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. डेहरी थाने के एसएचओ अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि दो में से एक आरोपी की पहचान कर ली गई है. जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.