बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: बदमाशों ने दिनदहाड़े फेरीवाले को लूट के दौरान मारी गोली, अस्पताल में एडमिट - Firing on the hawker

सासाराम में बदमाशों ने दिनदहाड़े फेरीवाले पर फायरिंग कर घायल कर दिया. इस दौरान लूटपाट भी किया. फेरीवाले से एक लाख रुपये की लूट की. इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है.

घायल फेरी
घायल फेरी

By

Published : Mar 15, 2021, 9:15 PM IST

रोहतास (सासाराम):परसथुआ थाना क्षेत्र के कथराई गांव में एक फेरी वाले दिनदहाड़े गोली चला दी. इस दौरान फेरी वाले से लूटपाट की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति को सासाराम के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस पूरे मामले में पुलिस जांच जुट गई है.

पढे़ं:बंगरा पंचायत के पूर्व मुखिया के भाई को मारी गई गोली, पंचायत चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा मामला

फेरीवाले पर चली गोली, घायल
बताया जाता है कि करगहर थाना क्षेत्र के धनेज गांव के रहने वाले रामाशंकर सेठ बर्तन-गहने आदि बेचते हैं. सोमवार सुबह जब वह फेरी कर बर्तन तथा गहना बेचते हुए कथराई गांव के पास पहुंचे तो घात लगाए अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. इसके बाद उनके पास से गहने-नकदी आदि लूट लिए गए.

एक लाख रुपये का लूटपाट
घायल पिता के पुत्र ने बताया कि नकदी और अन्य सामान की लूट हुई है. जो कुल मिलाकर एक लाख रुपये के आसपास बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details