रोहतास: बिहार के रोहतास में 5 लाख की लूट (Loot of 5 lakhs in Rohtas) का मामला सामने आया है. जिले में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है. घटना जिला मुख्यालय सासाराम की है, जहां एक शख्स की बाइक की डिक्की से बेखौफ बदमाशों ने पांच लाख रुपए कैश उड़ा लिए. घटना के बाद पीड़ित ने रो-रोकर अपनी आपबीती सुनाई. लूट के बाद से पीड़ित काफी देर तक बदहवास रहा, जिसके बाद उसने थाने जाकर पुलिस को इसकी सूचना दी.
पढ़ें-रोहतास : काव नदी पर निर्माणाधीन पुल के बेस कैंप से लूट मामले में 7 अपराधी गिरफ्तार
बाजार में खरीदारी कर रहा था पीड़ित: मिली जानकारी के मुताबिक सासाराम के नगर थाना क्षेत्र के धर्मशाला के पास से बेखौफ बदमाशों ने बाइक की डिक्की से पांच लाख कैश लूट कर फरार हो गए. बताया जाता है कि अगरेर थाना क्षेत्र के खरवनिया के रहने वाले राधेश्याम पांडे एचडीएफसी बैंक से रुपए निकालकर सासाराम के धर्मशाला बाजार में खरीदारी करने लगे. साथ ही बिजली बिल के लिए रिचार्ज भी कराने चले गए. इसी दौरान उचक्कों ने उनकी बाइक की डिक्की से 5 लाख कैश निकाल लिया.