रोहतास:जिले के डेहरी इलाके के कुम्हार टोली के रहने वाले 18 वर्षीय युवक नसीम इमरान अपने घर पर खाना खा रहा था. इसी दौरान कुछ युवकों ने उसे फोन कर मिलने के लिए बुलाया. युवक जैसे ही बुलाए गए जगह पर पहुंचा तो पहले से मौजूद बदमाशों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया और गाली गलौज करते हुए फरार हो गए.
रोहतास: बेखौफ बदमाशों ने युवक पर चाकू से किया जानलेवा हमला - Deadly attack on young man with knife
रोहतास में बेखौफ बदमाशों ने युवक को घर से फोन पर बुलाकर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर घायल कर दिया. घायल युवक को इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने निजी क्लीनिक में एडमिट कराया है.
रोहतास
ये भी पढ़ें-रोहतास में 1173 बोतल विदेशी शराब बरामद, 1 तस्कर गिरफ्तार
स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल युवक को इलाज के लिए निजी क्लीनिक में एडमिट कराया. जहां घायल युवक का इलाज चल रहा है. घायल युवक ने बताया कि पहले भी उस पर इन्हीं युवकों ने हमला किया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल के बयान पर आरोपी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई.