रोहतास:बिहार के सासाराम में शनिवार की शाम कोचिंग जा रही छात्रा की मोबाइलछीनना (Miscreant Snatching Mobile in Rohtas) एक बदमाश को भारी पड़ गया. आरोपी मोबाइल छीनकर भाग रहा था तभी छात्रा ने शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद आसापास के लोगों ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की. इसके बाद लोगों ने पुलिस को बुलाकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
ये भी पढ़ें- बेगूसराय में समिति के सचिव से गन पॉइंट पर 5 लाख रुपये की लूट
जानकारी के अनुसार, सासाराम में पोस्ट ऑफिस चौक के पास छात्रा की पर्स से मोबाइल छीनकर भाग रहे बदमाश को लोगों ने खदेड़ कर पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई (People Beat Miscreants in Sasaram ) की. इस दौरान आरोपी मोबाइल नहीं लेने की बात करता रहा, लेकिन लोगों ने उसकी एक नहीं सुना, इसके बाद उसे पुलिस को सौप दिया.