बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छात्रा का मोबाइल छीनकर भाग रहा बदमाश धराया, लोगों ने जमकर की पिटाई - etv bharat news

सासाराम में कोचिंग जा रही छात्रा का मोबाइल छीने (Mobile Snatching in Sasaram ) जाने का मामला सामने आया है. पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

Mobile Snatching in Sasaram
रोहतास में बदमाश ने मोबाइल छीना

By

Published : Mar 12, 2022, 9:28 PM IST

रोहतास:बिहार के सासाराम में शनिवार की शाम कोचिंग जा रही छात्रा की मोबाइलछीनना (Miscreant Snatching Mobile in Rohtas) एक बदमाश को भारी पड़ गया. आरोपी मोबाइल छीनकर भाग रहा था तभी छात्रा ने शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद आसापास के लोगों ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की. इसके बाद लोगों ने पुलिस को बुलाकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

ये भी पढ़ें- बेगूसराय में समिति के सचिव से गन पॉइंट पर 5 लाख रुपये की लूट

जानकारी के अनुसार, सासाराम में पोस्ट ऑफिस चौक के पास छात्रा की पर्स से मोबाइल छीनकर भाग रहे बदमाश को लोगों ने खदेड़ कर पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई (People Beat Miscreants in Sasaram ) की. इस दौरान आरोपी मोबाइल नहीं लेने की बात करता रहा, लेकिन लोगों ने उसकी एक नहीं सुना, इसके बाद उसे पुलिस को सौप दिया.

वहीं, आरोपी के पिटाई के बाद भी छात्रा की मोबाइल नहीं मिली. मोबाइल नहीं मिलने से परेशान छात्रा रोती-बिलखती नजर आयी. फिलहाल पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें- Siwan Crime News: सिवान में बैंक मैनेजर से बोलेरो और 2 लाख कैश की लूट, विरोध करने पर चाकू गोदा

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details