रोहतास: लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के 149 वीं जयंती समारोह के मौके पर डेहरी के बस स्टैंड स्थित पटेल स्मारक में आयोजित कार्यक्रम में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल के रास्ते पर चलने के लिए हम सभी को संकल्प लेना चाहिए ताकि बिहार का विकास हो और देश की तरक्की हो.
जनता से मंत्री श्रवण कुमार की बड़ी अपील:इस मौके पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मेरी लोगों से अपील है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए सभी बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. साथ ही उन्होंने लौह पुरूष सरदार पटेल को नमन करते हुए कहा कि वे एक व्यक्ति नहीं थे. एक विचारधारा का नाम सरदार पटेल है. सरदार पटेल ने किसानों के लिए मजदूरों के लिए सबके लिए काम किया और आज अगर देश के अंदर कहीं संकट पैदा होता है या देश पर कोई संकट आता है तो उस समय लोग उन्हें याद करते हैं. ऐसे में तो सरदार पटेल के रास्ते पर चल कर ही इस देश की तरक्की हो सकती है, इस देश का विकास हो सकता है.
"बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरदार पटेल के रास्ते पर चलकर इस राज्य को आगे बढ़ाने का काम किया है. राज्य को आगे ले जाने में जो काम सरदार पटेल चाहते थे, वही काम नीतीश कुमार ने किसानों के लिए किया है."-श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री, बिहार सरकार