रोहतास:बिहार सरकार के गन्ना मंत्री प्रमोद कुमार (Minister Pramod Kumar) शुक्रवार को रोहतास जिला पहुंचे. जहां उन्होंने जिला मुख्यालय स्थित सासाराम के डीआरडीए भवन में गन्ना विभाग और कृषि विभाग की उपलब्धि और चुनौतियों को लेकर समीक्षा बैठक (Review Meeting) की. इस दौरान मंत्री ने अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें -रीगा चीनी मिल की संपत्ति नीलाम कर सरकार किसानों का करेगी भुगतान: गन्ना उद्योग मंत्री
बैठक के बाद मंत्री प्रमोद कुमार ने प्रेस वार्ता कर कहा कि बिहार के प्रत्येक जिले के लिए एथेनॉल का प्लांट लगाने का प्रस्ताव है. इसके लिए लगातार उद्योगपतियों के प्रस्ताव आ रहे हैं. अभी तक 35 हजार करोड़ से अधिक की राशि के एथनॉल प्लांट लगाने के प्रस्ताव आ चुके हैं. उन्होंने बताया कि इसको लेकर उद्योग विभाग इसकी समीक्षा कर रही है.