बिहार

bihar

मंत्री जयकुमार सिंह ने गरीबों के बीच बांटा राशन कार्ड, 5200 लोगों ने दिया है आवेदन

By

Published : Jun 30, 2020, 3:55 PM IST

रोहतास में बिहार सरकार के मंत्री जयकुमार सिंह ने अपने हाथों से दर्जनों गरीब परिवारों के बीच राशन कार्ड का वितरण किया. उन्होंने कहा कि हमारी ओर से इस योजना का सफलता पूर्वक संचालन करने की कोशिश की जा रही है.

राशन कार्ड का किया गया वितरण
राशन कार्ड का किया गया वितरण

रोहतास: जिले के दिनारा प्रखंड कार्यालय में राशन कार्ड वितरण को लेकर एक सभा आयोजित की गई. दिनारा में प्रदेश के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जयकुमार सिंह ने प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों लाभुकों के बीच राशनकार्ड का वितरण किया. इस अवसर पर मंत्री ने आपू‌र्ति विभाग की ओर से संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की चर्चा की.

राशन कार्ड का किया गया वितरण

राशन कार्ड का वितरण
मंत्री ने कहा कि प्रदेश में राशन कार्ड से वंचित सभी सुयोग्य लाभुको को राशन कार्ड का लाभ दिलाने के लिए सरकार संकल्पित है. वहीं, छुटे हुए लाभुकों को तेजी से राशन कार्ड उपलब्ध कराने और खाद्यान्न का समय से वितरण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इस योजना का सफलता पूर्वक संचालन करने से समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों को सहायता और सहूलियत प्रदान करने में हम मददगार साबित होंगे.

कार्ड के लिए 5200 लोगों ने दिया आवेदन
बता दें कि दिनारा में 5200 लोगों ने नया राशन कार्ड बनाने के लिए विभाग को आवेदन दिया है. जिसमें प्रथम चरण में विभाग की ओर से 1704 राशन कार्ड वितरण के लिए भेजा गया है. बाकी राशन कार्ड का विभाग की ओर से जल्द वितरण किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details