बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU में जान फूंकने रोहतास पहुंचे नीतीश के मंत्री, कार्यकताओं को दिये टिप्स - अशोक चौधरी

बिहार सरकार के मंत्री तथा रोहतास जिले के प्रभारी अशोक चौधरी आज दो दिवसीय यात्रा पर सासाराम पहुंचे. यहां उन्होंने संगठन को मजबूत बनाने को लेकर नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. पढ़ें पूरी खबर.

ashok chaudhary
ashok chaudhary

By

Published : Aug 17, 2021, 6:49 PM IST

रोहतास: जनता दल यूनाइटेड (JDU) के नेता तथा रोहतास (Rohtas) जिला के प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी (Minister Ashok Choudhary) आज दो दिवसीय यात्रा पर जिला मुख्यालय सासाराम पहुंचे. यहां उनका कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. इसके उपरांत उन्होंने जदयू कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.

ये भी पढ़ें: झंडे की पाइप जमीन से उखाड़ रहा था सैयद, हाईटेंशन तार में सटते ही मौत

सासाराम के पटेल धर्मशाला में आयोजित इस बैठक में जिले के प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी ने पिछले विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) में जदयू के दिग्गजों की हार की समीक्षा करते हुए कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया. साथ ही रोहतास जिले में जदयू को मजबूत करने के कई टिप्स भी दिए.

देखें रिपोर्ट

मीडिया से बातचीत करते हुए चौधरी ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में रोहतास जिले में जेडीयू का प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा. उसके कारणों की तलाश की जा रही है. अशोक चौधरी भवन निर्माण मंत्री के ही रोहतास जिले के प्रभारी भी हैं. उनकी जिम्मेदारी है कि विकास की योजनाएं ज्यादा से ज्यादा रोहतास जिले में आयें.

बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में रोहतास जिले में जेडीयू के चार विधायक चुनावी मैदान में थे. सभी काे करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. जिले में एनडीए का खाता नहीं खुलने के कारण कार्यकर्ता निराश थे. चौधरी ने इस दौरे के दौरान कार्यकर्ताओं और नेताओं से बातचीत करने के साथ ही हार के कारणों पर भी मंथन किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए पूरे जोश के साथ जनता के बीच जाने के आह्वान किया. मंत्री ने दावा कि जिले में पार्टी को फिर सफलता मिलेगी.

उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में यहां हमारे कई मजबूत उम्मीदवार थे लेकिन वे जीत नहीं पाये थे. हम इसीलिए यहां आये हैं कि उनका पता लगाया जा सके. कहीं कुछ कमी रह गयी होगी, जिसके चलते हम जीत नहीं पाये थे. उसे दूर करना होगा. पार्टी के संगठन को मजबूत करने के साथ ही सरकार की योजनाओं को यहां तक पहुंचाना होगा. हम कार्यकर्याओं का मनोबल बढ़ाने आये हैं.

ये भी पढ़ें: पिकनिक बन गया काल, रोहतास के मांझर कुंड में डूबकर 2 दोस्तों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details