रोहतास:बिहार सरकार (Bihar Government) मेंभवन निर्माण मंत्री (Building Construction Minister) और रोहतास (Rohtas) जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. अशोक चौधरी (Minister Dr. Ashok Choudhary) बुधवार को सासाराम पहुंचे. जहां उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान जिले के प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों को कई निर्देश भी दिये. मंत्री ने कहा कि रोहतास का इलाका बाढ़ ग्रस्त नहीं है, लेकिन फिर भी तमाम तरह की संभावनाओं पर चर्चा की गई है.
ये भी पढ़ें:समीक्षा बैठक के बाद सीएम ने दिया निर्देश, कहा- आपदा पीड़ितों की हर संभव करें सहायता
बैठक के दौरान कई विधायकों ने जिले में विधि व्यवस्था की स्थिति का मुद्दा उठाया. जिसके बाद एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उस पर अपना प्रजेंटशन दिया. बैठक के दौरान मंत्री अशोक चौधरी ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के संबंध में भी चर्चा की. बैठक के दौरान सांख्यिकी पदाधिकारी ने प्रभारी मंत्री को बताया कि जिले में 21 प्रतिशत कम बारिश हुई.
वहीं कृषि पदाधिकारी ने मंत्री को बताया कि जिले के 17 प्रखंड पूर्णतया नहर से सिंचित हैं. इस वर्ष धान की रोपनी 1.94 लाख हेक्टेयर के लक्ष्य के विरुद्ध 2 लाख हेक्टेयर से अधिक भूमि पर की जा चुकी है. कृषि पदाधिकारी ने बताया कि जिले में 45 मीट्रिक टन खाद की जरूरत है. जिसमें लगभग 39 एमटी ही खाद की आपूर्ति हुई है.