रोहतास: प्रदेश में प्रवासियों की बढ़ती तादाद के मद्देनजर क्वारंटीन सेंटर्स में भी इजाफा हो रहा है. लेकिन, आए दिन इन सेंटर्स पर बदइंतजामी की खबरें भी आम हो गई हैं. जिले के सूर्यपुरा प्रखंड मुख्यालय क्वारंटीन सेंटर में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. यहां रहने वाले प्रवासी मजदूरों ने जमकर हंगामा किया. उनका कहना है कि यहां पर खाना नहीं मिल रहा है. जिसके कारण उनका वहां रहना मुश्किल हो रहा है.
क्वारंटीन सेंटर पर प्रवासियों का हंगामा
जिले में हर प्रखंड में कई क्वारंटीन सेंटर्स बनाए गए हैं. यहां हर दिन किसी-न-किसी बात को लेकर हंगामा होता रहता है. कहीं व्यवस्था में कमी, तो कहीं किट न मिलना, तो कही घटिया खाना बनने पर हंगामा होता रहता है. ऐसी ही तस्वीर रोहतास जिले के सूर्यपुरा प्रखंड के उत्क्रमिक मध्य विद्यालय कवई गांव में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर में देखने को मिला. प्रवासी मजदूरों का आरोप है कि प्रशासन की ओर से इन्हें खाना नहीं दिया जा रहा है. जिसके बाद विद्यालय में ठहरे हुए सभी प्रवासी मजदूरों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया.