बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतासः काम न मिलने से परेशान प्रवासी मजदूर ने लगाई फांसी

सिकंदर के भाई ने बताया कि वह फिर से दिल्ली लौटने की कोशिश में था, लेकिन कोरोना के कारण वहां भी काम नहीं मिलने की बात से सिकंदर अक्सर चिंतित रहता था. जिसके बाद नासरीगंज इलाके में मेदनीपुर गांव में ही एक कॉलेज परिसर में सिकंदर का शव पेड़ से झूलता पाया गया.

rohtas
rohtas

By

Published : Jun 30, 2020, 3:17 PM IST

रोहतासः जिले में एक प्रवासी मजदूर के फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. घटना नासरीगंज थाना अंतर्गत मेदनीपुर गांव की है. जहां लॉकडाउन के दौरान दिल्ली से अपने घर लौटे मजदूर ने खुदकुशी कर ली.

तनाव में रहता था सिकंदर
मृतक की पहचान 32 साल के सिकंदर यादव के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि सिकंदर दिल्ली में मजदूरी करता था. लॉकडाउन में जब स्थिति बिगड़ी तो वह किसी तरह अपने गांव लौट गया था. जहां काम नहीं मिलने को लेकर वह हमेशा तनाव में रहता था.

पेड़ से झूलता मिला शव
सिकंदर के भाई ने बताया कि वह फिर से दिल्ली लौटने की कोशिश में था, लेकिन कोरोना के कारण वहां भी काम नहीं मिलने की बात से सिकंदर अक्सर चिंतित रहता था. जिसके बाद नासरीगंज इलाके में मेदनीपुर गांव में ही एक कॉलेज परिसर में सिकंदर का शव पेड़ से झूलता पाया गया.

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस मामले की सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

काम देने की घोषणा
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान लाखों की संख्या में प्रवासी दूसरे राज्यों से बिहार लौटे हैं. राज्य सरकार ने उन्हें यहीं काम देने की घोषणा भी की है. जिसके लिए कई जगहों पर स्किल का सर्वे भी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details