बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: अधेड़ व्यक्ति की तालाब में डूबने से मौत - Middle-aged person drowned in pond

कंचनथ गांव में 50 वर्षीय बगैदन मुसहर की मौत शौच के दौरान पोखरा में गिरने के कारण हो गई. मृतक बगैदन मुसहर अपने घर से सुबह शौच करने के लिए निकला था. इसी दौरान पोखरा के किनारे गया. लिहाजा पैर फिसलने से पोखरा में डूबने से मौत हो गई.

rohtas
शौच करने गए थे ग्रामीण

By

Published : Aug 27, 2020, 12:01 AM IST

रोहतास:शिवसागर प्रखंड के कचनथ गांव में एक अधेड़ की मौत पोखरा में डूबने के कारण हो गई. इस घटना के बाद परिवार में मातम का माहौल है.फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है.

अधेड़ की पोखरा में फिसलने से मौत
बताया जा रहा है कि कंचनथ गांव में 50 वर्षीय बगैदन मुसहर की मौत शौच के दौरान पोखरा में गिरने के कारण हो गई. मृतक बगैदन मुसहर अपने घर से सुबह शौच करने के लिए निकला था. इसी दौरान पोखरा के किनारे गया. लिहाजा पैर फिसलने से पोखरा में डूबने से मौत हो गई.

पोखरा के बाहर मिला मोबाइल
इस घटना के बारे में बड्डी ओपी से आए पुलिसकर्मी ने बताया कि पोखरा के बाहर बगैदन मुसहर का मोबाइल पड़ा मिला. इससे मृतक की तलाश शुरू की गई. कुछ ही देर के बाद मृतक की लाश पोखरा से निकाला गया. फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details