रोहतास:देश में कोरोना के दस्तक के बाद बिहार सरकार की ओर से अलर्ट जारी किया गया है. बार्डर इलाकों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. गुरुवार को सासाराम टोल प्लाजा पर एनएचआई कर्मियों के ने जांच शिविर लगाया गया. इस दौरान टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहन कर्मियों की जांच की जा रही है ताकि बाहर से आने वाले संदिग्ध लोगों से निपटा जा सके.
दरअसल, बिहार में कोरोना के कई संदिग्ध मिलने के बाद अब नेशनल हाईवे के टोल प्लाजा पर सतर्कता बढ़ा दी गई है. लिहाजा सासाराम टोल प्लाजा पर राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के दौरान एनएचआई कर्मियों के सोमा रोडीज ने स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया. इस दौरान टोल प्लाजा पर वाहन चालकों के स्वास्थ्य की जांच की गई.
राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के दौरान लगाया गया जांच शिविर सासाराम घूमने आते हैं विदेश पर्यटक
गौरतलब है कि सासाराम में शेरशाह मकबरा के दीदार के लिए देश और विदेशों से पर्यटक पहुंचते हैं. लिहाजा टोल प्लाजा पर ही पर्यटकों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है. इस दौरान टोल प्लाजा सेफ्टी मैनेजर ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में नारायण मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टरों की ओर से वाहन कर्मियों की जांच की जा रही है ताकि कोई भी करोना वायरस से संदिग्ध मिले तो उसे फौरन रेफर किया जा सके.
ये भी पढ़ें:पटना-चंडीगढ़ विमान सेवा शुरू, पहली फ्लाइट से पहुंचकर CM से मिले प्रतिनिधि
डॉक्टरों ने बताए बचाव के उपाय
वहीं, नारायण मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए सबसे बेहतर उपाय है खुद को सुरक्षित रखना. उन्होंने कहा कि घर से निकलने के दौरान माक्स लगाए और हाथ को अच्छी तरह से धोए. अगर किसी के संपर्क में आते हैं तो घर आने के बाद फौरन हाथ को साबुन से अच्छी तरह साफ करें. सर्दी खांसी और बुखार हो तो फौरन डॉक्टर को दिखाए.