रोहतासःबिहार का स्वास्थ्य विभाग अपने कारनामों के कारण हमेशा सुर्खियों में रहता है. इस बार मामला जिला मुख्यालय सासाराम सदर अस्पताल से जुड़ा है, जहां स्वास्थ्य विभाग ने अपनी खामियों के उजागर होने के भय से अस्पताल परिसर में मीडिया कर्मियों के प्रवेश पर प्रतिबंधित (Media Entry Banned in Sasaram Sadar Hospital) कर दिया है. आदेश के तहत कोई भी मीडिया कर्मी अस्पताल में प्रवेश नहीं कर पायेंगे. इस संबंध में पोस्टर भी लगाया गया है. समाचार संकलन, फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पर प्रतिबंध से मीडिया कर्मियों में काफी आक्रोश है.
ये भी पढ़ें-औरंगाबाद में प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप
"कुछ पत्रकार एक ही खबर को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं, जिससे अस्पताल की छवि धूमिल हो रही है. इसको देखते हुए सिविल सर्जन ने यह निर्णय लिया है कि अब ट्रामा सेंटर एवं विभिन्न वार्ड में पत्रकारों द्वारा वीडियोग्राफी एवं समाचार संकलन नहीं करने दिया जाएगा. उन्हें जो भी खबर बनानी है वह बाहर से बनाएंगे."-भगवान प्रसाद, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक