रोहतास: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2021 बुधवार से शुरू हो गई है. 17 से 24 फरवरी तक होने वाली मैट्रिक परीक्षा के लिए जिले में कुल 60 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. बोर्ड परीक्षा को शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त बनाने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
ये भी पढ़ें-बिहार में आज से शुरू हुई मैट्रिक की परीक्षा, 16.84 लाख परीक्षार्थी ले रहे हैं हिस्सा
छात्रों से उनके जूते खुलवाए
सासाराम के उच्च विद्यालय चौखंडी पथ रोजा रोड स्थित परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने पहुंचे सभी छात्रों से उनके जूते खुलवाए गए. वहीं, जो छात्र जूते पहन के आ गए थे उनके जूते खुलवाकर बाहर रख दिए गए. इसके बाद वह नंगे पांव ही अपने परीक्षा कक्ष में प्रवेश किए.
'सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा चल रही है और सभी केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है. साथ ही सभी केंद्र के बाहर धारा 144 लगाई गई है. वहीं, कदाचार मुक्त परीक्षा कराने को लेकर प्रशासन कृत संकल्पित है.'-सुनील कुमार, एसडीएम 4 मॉडल परीक्षा केंद्र भी बनाए गए
बता दें कि दसवीं बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 4 मॉडल परीक्षा केंद्र भी बनाए गए हैं. परीक्षा को कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को अपने साथ मोबाइल ब्लूटूथ वाईफाई क्रॉनिक पेन पैदल जाने की अनुमति नहीं दी गई है. वहीं, आदेश का उल्लंघन करने वाले परीक्षार्थियों पर अनुशासन अनुशासनिक कार्रवाई भी की जाएगी.