रोहतास: बिहार मैट्रिक परीक्षा में टॉपर बनने वाले हिमांशु राज को सम्मानित करने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में जिले की एक सामाजिक संस्था ने हिमांशु राज को उनके नटवार आवास पर जाकर प्रतीक चिन्ह और अन्य सामग्री देकर सम्मानित किया.
बता दें कि मैट्रिक परीक्षा 2020 में बिहार टॉपर हिमांशु राज रोहतास जिले के बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के नटवार कला गांव के रहने वाले हैं. उनकी सफलता से आज पूरा शाहाबाद गौरवान्वित महसूस कर रहा है. कोचिंग और ट्यूशन को सफलता का माध्यम मानने वालों को हिमांशु से सीखने की आवश्यकता है, क्योंकि हिमांशु ने कभी भी कोचिंग का सहारा नहीं लिया.
मैट्रिक परीक्षा में बिहार टॉपर हिमांशु राज का रोहतास में हुआ सम्मान
हिमांशु राज के पूरे बिहार में टॉप आने पर सुशील कुमार मोदी ने भी फोन कर के बधाई दी थी. नटवार जनता हाई स्कूल के छात्र हिमांशु राज ने 10वीं की परीक्षा में कुल 96.2 फीसदी अंक हासिल कर पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.
hjhj
कोचिंग का नहीं लिया कभी सहारा
हिमांशु एक निम्न मध्यम वर्ग परिवार से हैं. उन्होंने गांव में ही रहकर अपनी लगन व मेहनत से बिहार के उन सभी छात्र छात्राओं को पछाड़ने में सफल रहे जो शहरों में रहकर महंगे कोचिंग का सहारा लिया करते हैं. सामाजिक संस्था के अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने कहा कि प्रतिभा कभी संसाधनों के अभाव का रोना नहीं रोती और अपने बल पर उपलब्ध संसाधन में ही मंजिल फतह करने में कामयाबी मिलती है. इसका प्रत्यक्ष प्रमाण हिमांशु राज की सफलता है.