बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पैतृक गांव पहुंचा 'रोहतास के लाल' का पार्थिव शरीर, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई - रोहतास का जवान शहीद

शहीद जवान का शव गांव में पहुंचते ही मातम छा गया. भारी संख्या में लोग शहीद जवान के आवास पर पहुंच गए. जिले के युवाओं ने शहीद के सम्मान में 'जिंदाबाद' और 'मुन्ना कुमार अमर रहें' के नारे लगाए.

रोहतास पहुंचा शहीद का पार्थिव शरीर

By

Published : Oct 8, 2019, 3:26 PM IST

रोहतास: इंडो- चाइना बॉर्डर पर शहीद जिले के आईटीबीपी जवान का पार्थिव शरीर देर रात उनके पैतृक आवास पहुंचा. रोहतास के लाल का शव गांव पहुंचते ही वहां कोहराम मच गया. तिरंगे में लिपटे शव को देखते ही परिजन रोने लगे. इस दौरान शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए जनसैलाब उमड़ा रहा.

गौरतलब है कि बिक्रमगंज इलाके का मिल्की गांव निवासी मुन्ना कुमार आईटीबीपी था. उनकी तैनाती अरूणाचल प्रदेश के चाइना बॉर्डर पर थी. गश्ती के दौरान वह बीते 21 दिनों से वह गायब थे. बाद में उनका शव अरुणाचल प्रदेश-चाइना बॉर्डर के पास बरामद हुआ.

देखें वीडियो

लोगों ने सम्मान में लगाए नारे
शहीद जवान का शव गांव में पहुंचते ही मातम छा गया. भारी संख्या में लोग जवान के आवास पर इक्ट्ठा हो गए. जिले के युवाओं ने शहीद के सम्मान में 'जिंदाबाद' और 'मुन्ना कुमार अमर रहें' के नारे लगाए. इस दौरान जवान को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया.

अंतिम दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब

शहीद के परिवार से मिलने पहुंचे पूर्व विधायक
पीड़ित परिवार से मिलने के लिए काराकाट के पूर्व विधायक राजेश्वर राज पहुंचे. वहां उन्होंने शहीद के पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही परिजनों से मुलाकात कर उनका ढ़ाढ़स बंधाया. उन्होंने कहा कि देश के लिए रोहतास के लाल की शहादत को देशवासी हमेशा याद रखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details