बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में विवाहिता की गला दबाकर हत्या, ससुराल वालों पर आरोप - Married woman strangled

रोहतास में एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या का मामला सामने आया है. घटना चेनारी थाना के छोटकी चेनारी की बताई जा रही है. मृतक महिला की पहचान आरती देवी के रूप में हुई है. वहीं, परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है.

रोहतास
रोहतास

By

Published : Feb 10, 2021, 9:05 PM IST

रोहतास:जिले में एक विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पति-पत्नी में पहले से विवाद चल रहा था. प्रताड़ना को लेकर पहले से न्यायालय में मामला लंबित था. वहीं, परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें-रोहतासः सड़क दुर्घटना में व्यक्ति की मौत, परिजनों ने जमकर किया हंगामा

मृतक के भाई नागेन्द्र की माने तो उसकी बहन की शादी 2012 में हुई थी. शादी के बाद से ही आरती को प्रताड़ित किया जाता था. वहीं, दहेज की मांग भी की जाती थी. भाई ने आरोप लगाया कि पहले से चल रहे प्रताड़ना के मामले में सुलहनामा भी हो चुका था. लेकिन फिर भी ससुराल वालों ने उनकी बहन आरती की दहेज के लिए गला दबाकर हत्या कर दी. इधर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भिजवा दिया है और पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details