रोहतास: जिले में दिनदहाड़े एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना जिला मुख्यालय सासाराम के मुफस्सिल थाना के ताराचंडी के पास की है. हत्या की वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जाता है कि 3 महीने पहले मृतक युवती ज्योति की मां को भी अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.
रोहतास: विवाहिता की गोली मारकर हत्या, 3 महीने पहले मां को भी मारी गई थी गोली - घटनास्थल पर ही मौत हो गई
तीन महीने के अंदर मां-बेटी की हत्या से इलाके में दहशत है. हत्या का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है. अपराधियों की ओर से सरेआम इसतरह हत्या को अंजाम देने की घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
मौके पर हो गई मौत
तीन महीने के अंदर मां-बेटी की हत्या से इलाके में दहशत है. दरअसल, मुफ्फसिल थाने के ताराचण्डी के पास एक विवाहिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है. अपराधियों ने सरेआम घर में घुसकर ज्योति को गोली मार दी. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
सितंबर महीने में हुई थी मां की हत्या
बताया जाता है कि इसी साल सितंबर महीने में मृतक की मां उषा देवी को भी अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के पीछे जमीन का झगड़ा बताया जा रहा है. आशंका जताई जा रही है कि इसी विवाद में हत्या को अंजाम दिया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस पड़ताल में जुटी है. परिजनों के मुताबिक ज्योति अपने मायके में ही रह रही थी. डेढ़ साल पहले 2017 में उसकी शादी काराकाट के करूप में हुई थी.