बिहार

bihar

रोहतास: शादी के 22 दिन बाद दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, ससुराल वाले फरार

रोहतास में दहेज हत्या (Murder For Dowry In Rohtas) का मामला प्रकाश में आया है. एक विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. उसकी शादी 22 दिन पहले ही हुई थी. विवाहिता के पिता का आरोप है कि ससुराल वालों ने दहेज के लिए हत्या की है. इधर, घटना के बाद से सुसराल पक्ष के सारे लोग फरार हैं. पढ़ें पूरी खबर...

By

Published : Jun 10, 2022, 9:04 PM IST

Published : Jun 10, 2022, 9:04 PM IST

रोहतास में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या
रोहतास में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या

रोहतास:बिहार में दहेज हत्या के खिलाफ सरकार ने कई कड़े कानून बनाए है लेकिन इसका असर दहेज लोभियों पर होता नहीं दिख रहा है. आए दिन विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मामला सामने आता है. कभी उन्हें मार दिया जाता है तो ऐसे हालात बना दिए जाते है कि वो खुद ही आत्महत्या कर ले. ताजा मामला सासाराम के शिवसागर थाना क्षेत्र का है. जहां एक विवाहित की संदिग्ध अवस्था में मृत (Married Woman Murdered For Dowry) पाई गई. दुख की बात है कि उसकी शादी को महज 22 दिन ही हुए थे.

यह भी पढ़ें:9 महीने में बाइक के लिए प्रेमी बना हत्यारा, आरोपी पति गिरफ्तार, अपना जुर्म कबूला

मौत के बाद ससुराल वाले फरार: जानकारी के मुताबिक मृतक विवाहिता की पहचान रिंकू कुमारी (19) पति मनोज कुमार प्रजापति के रूप में हुई है. बीते 18 मई को मदैनी की रिंकू की शादी शिवसागर निवासी मनोज कुमार प्रजापति से हुई थी. शादी के महज 22 दिन बाद ही उसकी मौत की सूचना परिजनों को मिली. विवाहिता के मौत के बाद से ससुराल के सभी लोग गायब बताए जा रहे हैं. मृतक का पिता हरेंद्र प्रजापति का कहना है कि उनकी बेटी की हत्या ससुराल के लोगों ने दहेज के लिए किया है.

यह भी पढ़ें:दहेज में बाइक और फर्नीचर नहीं मिला तो विवाहिता को जिंदा जलाया

फांसी से लटका मिला शव:शादी के कुछ दिन बाद ही विवाहिता की मौत को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे है. उस पर ससुराल के लोगों को इस तरह से गायब हो जाना मामले को संदिग्ध बना रहा है. विवाहिता का शव फांसी पर लटका हुआ मिला था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस तमाम बिन्दुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details