रोहतास: बिहार के रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र अन्तर्गत नरवर गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Married Woman Dies in Rohtas) हो गयी. घटना की जानकारी मिलने पर पहुंचे मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर जलाकर मार डालने का आरोप लगाया है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम (Sadar Hospital Sasaram) भेज दिया और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी.
ये भी पढ़ें- भ्रष्टाचार के आरोपों से बिहार में गिरी कुलपति पद की गरिमा, उच्च शिक्षा पर पड़ा बुरा असर
वहीं, मृतक महिला के चाचा सखरैत सिंह ने बताया कि उनकी भतीजी देवी की शादी दिनारा थाना क्षेत्र के नरवर गांव के चितरंजन सिंह से हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल वालों के द्वारा उसे प्रताड़ित किया जा रहा था. हत्या करने के एक दिन पहले मोबाइल फोन से धमकी दी गई थी. इसके बाद में गला दबाकर हत्या कर दिया गया और शव को जलाने का प्रयास किया गया. मृतका के 2 बच्चे हैं, उनके बारे में पूछे जाने पर उसके ससुराल वालों ने कुछ नहीं बताया.