बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: विवाहिता ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - एफआईआर दर्ज

रोहतास में एक विवाहित ने पारिवारिक कलह के की वजह से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं, मृतक महिला के पिता ने ससुराल पक्ष पर बेटी के हत्या का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराया है.

विवाहिता ने की आत्महत्या
विवाहिता ने की आत्महत्या

By

Published : Mar 25, 2020, 1:10 PM IST

रोहतास: जिले में विवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. मामला पति-पत्नी के बीच आपसी तनाव का बताया जा रहा है. घटना बड्डी ओपी अंतर्गत आलमपुर गांव की है. वहीं, इस घटना के बाद मृतक के पिता ने पति सहित पांच लोगों पर हत्या का केस दर्ज कराया है.


पारिवारिक बात को लेकर हुआ विवाद
बताया जाता है कि महिला सीमा देवी का अपने पति सुभाष शर्मा के साथ परिवारिक बात को लेकर विवाद हो गया था. उसके बाद महिला ने फांसी लगाकर अपने घर में ही खुदकुशी कर ली. मृतक महिला के पिता ने हत्या की आशंका जाहिर की है. मृतक के पति समेत पांच लोगों पर हत्या करने का केस दर्ज कराया है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया है. बहरहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की सच्चाई सामने आएगी. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details