बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, आरोपी पति गिरफ्तार - दहेज के लिए विवाहिता की हत्या

दहेज के लिए एक विवाहिता को मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है. मृत महिला के परिजनों ने ससुराल वालों पर उनकी बेटी की हत्या का आरोप लगाया है.

rohtas
rohtas

By

Published : Nov 16, 2020, 5:13 PM IST

रोहतास(करगहर):कड़े कानून बनाए जाने के बाद भी महिलाओं पर अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला जिले के करगहर इलाके का है, जहां इस्लामपुर में एक विवाहिता का फांसी के फंदे से लटका शव मिला है. मृत महिला की पहचान 24 वर्षीय सीमा देवी के रूप में हुई.

जानकारी के अनुसार, करगहर थाना क्षेत्र के पथलपुरा गांव के सीताराम ने अपनी पुत्री की शादी लगभग डेढ़ साल पहले करगहर बाजार के इस्लामपुर मोहल्ले में वीरेंद्र राम के पुत्र मनीष राम से की थी. मृत महिला के पिता सीताराम का आरोप है कि पति मनीष राम और उसके माता-पिता की ओर से बार-बार दहेज की मांग की जाती थी. साथ ही उनकी बेटी के साथ मारपीट और उसे प्रताड़ित किया जाता था.

ससुराल वालों पर आरोप
परिजनों की माने तो सीमा ने अपने साथ प्रताड़ना की शिकायत कई बार मायके वालों से की थी. बार-बार समझाने के बाद भी ससुराल वालों पर कोई फर्क नहीं पड़ता था. उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बेटी की हत्या कर एक साजिश के तहत पुलिस को गुमराह करने के लिए फांसी के फंदे में लटका दिया गया है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सासाराम सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आरोपी पति मनिष राम को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details