बिहार

bihar

ETV Bharat / state

love Fever: हे भगवान! बच्चे पर भी नहीं आया रहम, शादीशुदा महिला 6 बच्चों को छोड़ प्रेमी संग फरार - ईटीवी भारत न्यूज

Rohtas News रोहतास में 6 बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. महिला अपने साथ 37 हजार नगद व गहना भी लेकर भाग गई है. घटना डालमियानगर थाना क्षेत्र के राजवरवा बीघा का है. पति ने थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले का जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

रोहताम में प्रेमी संग महिला फरार
रोहताम में प्रेमी संग महिला फरार

By

Published : Feb 22, 2023, 10:31 PM IST

रोहतास: कहते हैं कि इश्क का बुखार ऐसा होता है कि वह ना तो उम्र देखता है और ना उसे ही समाज की परवाह होती है. कुछ ऐसा ही मामला बिहार के रोहताससे आया है. जहां एक 6 बच्चों की मां अपने प्रेमी संग कैश व (love for married woman) गहना लेकर फरार हो गई. पति ने काफी इंतजार किया लेकिन जब वह नहीं लौटी तो थाने में मामला दर्ज कराया.

ये भी पढ़ें: Rohtas Crime News: वार्ड पार्षद के बेटे पर जानलेवा हमला, बदमाशों ने चाकू घोंपकर किया घायल

पति ने थाने दर्ज कराया मामला :दरअसल पूरा मामला डालमियानगर थाना क्षेत्र के राजवरवा बीघा का है. यहां मुन्नी देवी जिसकी उम्र 40 वर्ष है. वह अपने प्रेमी के साथ 6 बच्चों को छोड़ फरार हो गई. महिला के पति दीपन राम ने डालमियानगर थाना में जाकर पत्नी के द्वारा कीमती सामान एवं 37 हजार नगद लेकर अपने किसी जान पहचान के साथ भागने की शिकायत दर्ज कराई है. इस संबंध में नासरीगंज थानाध्यक्ष ने आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही है.

"काफी दिनों तक वह पत्नी के आने का इंतजार किया. शायद उसे अपने बच्चों की फिक्र को देखते हुए वह वापस आ जाए. जब नहीं लौटी तो थक हार कर व थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई."- दीपन राम, पति

4 साल से घर नहीं आया था पति:फरार महिला के पति ने बताया कि वह चेन्नई शहर में पेट्रोलियम कंपनी में मजदूरी का कार्य करता है. पिछले 4 वर्षों से वह अपने घर नहीं आया. वह अपने पत्नी के पास प्रत्येक माह बच्चों को पालने के लिए पैसा भेजा करता था. लाखों रुपए उसने बैंक में डाले हैं. जिसको लेकर पिछले 27 जनवरी को पत्नी मुन्नी देवी अपने पांच पुत्र एवं एक पुत्री को छोड़कर भाग गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details