बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में समोसा खाने से महिला और बच्चे समेत 57 लोग बीमार, सभी सदर अस्पताल में भर्ती

रोहतास में समोसा खाने के बाद 57 लोगों के बीमार होने (57 people sick after eating samosa in Rohtas) की खबर आ रही है. मामला फूड प्वाइजनिंग का बताया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

सदर अस्पताल में भर्ती लोग
सदर अस्पताल में भर्ती लोग

By

Published : Aug 10, 2022, 10:45 AM IST

Updated : Aug 10, 2022, 11:57 AM IST

सासाराम:बिहार के रोहतास में फूड प्वाइजनिंग (Food Poisoning in Rohtas) का बड़ा मामला सामने आया है. यहां समोसा खाने के बाद 57 लोग बीमार पड़ गए हैं. बीमार लोगों में 14 से अधिक बच्चे हैं, इसके अलावा महिलाएं भी शामिल हैं. बताया जाता है कि गांव में एक समोसा की दुकान है, जहां से जिसने भी समोसा खाया, सभी की तबीयत बिगड़ गई. घटना करगहर थाना क्षेत्र के खनैठी गांव की है.

ये भी पढ़ेंः मोतिहारी: मिड डे मील खाने से 2 दर्जन बच्चे बीमार, छात्रों की हालत खराब देख स्कूल छोड़ भागे शिक्षक

समोसा बेचने वाला दुकानदार भी बीमारः गांव में मेला लगा था, मंगलवार की शाम उसी मेले में एक समोसे की दुकान से लोगों ने समोसा खरीदकर खाया था. इसके बाद देर रात अलग-अलग घरों में लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी. यहां तक कि समोसा के दुकानदार की भी तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद आनन-फानन में सभी को अलग-अलग एंबुलेंस तथा गाड़ियों से इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया. ट्रॉमा सेंटर में अचानक इतनी संख्या में मरीज आ जाने के बाद अस्पताल प्रशासन को अलग से व्यवस्था करनी पड़ी और अस्पताल के अन्य परिसर में बेड लगाकर मरीजों का इलाज शुरू किया गया. वहीं दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए जमुहार के मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भेजा गया है. बीमार लोगों की स्थिति फिलहाल सामान्य है.

''जैसा कि ग्रामीणों ने बताया मेला में समोसा खाने के बाद ही खनैठी गांव के लोगों की तबीयत बिगड़ी है. सदर अस्पताल में सभी का इलाज चल रहा है''- सिद्धार्थ कुमार, चिकित्सक, सदर अस्पताल, सासाराम

''उनके गांव के बाहर एक ही चाय-नाश्ता की दुकान है, जहां से लोगों ने समोसा खाया था. ज्यादातर लोग समोसा खरीद कर अपने घर ले गए थे''-जयराम पासवान, ग्रामीण

Last Updated : Aug 10, 2022, 11:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details