रोहतास: जिले के नटवार थाना क्षेत्र के स्टेट हाइवे दिनारा विक्रमगंज पथ पर देवरिया टोला के नजदीक ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन सहित फरार हो गया. घटना की सुचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
रोहतास: ट्रैक्टर की चपेट में आने से अधेड़ की मौत, लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन - सड़क हादसा
विक्रमगंज पथ पर देवरिया टोला के नजदीक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. आक्रोशित लोगों ने मुआवजे के लिए सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.
वहीं, देवरिया टोला के आक्रोशित लोगों ने मुआवजे के लिए सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक महरोढ़ निवासी बुधन यादव नटवार बाजार से अपने गांव जा रहा था. पीछे से एक तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में आने से बुधन यादव की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक के दो बेटे है जिसमें एक शादी शुदा है.
बीडीओ ने मामले को कराया शांत
प्रशासन के इंतजार में कुछ समय तक ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख कर जाम किया. बाद में प्रखंड विकास पदाधिकारी के पहुंचते हीं लोगों को कुछ आस जगी. मुआवजे के लिए अड़े हुए लोगों को बीडीओ ने समझा बुझाकर किसी तरह से सड़क को जाम से खाली करवाया. नटवार थानाध्यक्ष रामप्रवेश कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है.