रोहतास: जिले के सूर्यपुरा प्रखंड मुख्यालय के बलिहार स्थित मुख्य बाजार से सामग्री खरीद कर अपने गांव वापस लौट रहे अलीगंज के युवक को बलिहार भोजपुर रजवाहा नहर पुल के पास आधे दर्जन लोगों ने लाठी-डंडे से मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जिसका प्राथमिक उपचार पीएचसी में किया गया. मामले को लेकर जख्मी युवक ने थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई है.
रोहतास: पूर्व विवाद को लेकर मारपीट में युवक जख्मी, जांच में जुटी पुलिस - रोहतास में दो गुट में मारपीट
रोहतास में पूर्व विवाद में कुछ लोगों ने युवक को लाठी-डंडे से मारकर जख्मी कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सामान खरीद कर लौट रहा था गांव
सूर्यपुरा थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि बीते दिन थाना क्षेत्र का अलीगंज गांव निवासी रमेश सिंह का बेटा राकेश कुमार सूर्यपुरा बाजार से घरेलू सामान खरीद कर अपने गांव लौट रहा था. इसी दौरान बलिहार नहर पुल के पास पहले से घात लगाकर बैठे बलिहार के युवकों ने लाठी-डंडे से मारकर जख्मी कर दिया. जिसका इलाज पीएचसी में कराया गया.
जांच में जुटी पुलिस
इस मामले में जख्मी युवक ने अलीगंज के प्रिंस कुमार और बलिहार के मलखान और रितेश कुमार सहित तीन अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मारपीट का कारण पूर्व विवाद बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.