बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: दिल्ली से घर आए युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - राहुल की हत्या

परिजनों का कहना है कि राहुल सुबह पांच बजे दिल्ली से यहां आया. जिसके कुछ घंटे बाद वह अपने मित्रों के साथ निकल गया. उन्होंने कहा कि वह कहां गया, इसकी जानकारी घर में किसी को नहीं थी.

मृतक

By

Published : Sep 4, 2019, 1:06 PM IST

रोहतास: जिले की पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां दिनदहाड़े दिल्ली से आए एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वहीं, स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.

क्या है मामला?
घटना मुफस्सिल थाना इलाके के दुर्गापुर गांव की है. बताया जाता है कि चेनारी स्थित गणेशपुर का राहुल बुधवार को दिल्ली से रोहतास आया था. उसके बाद वह अपने दोस्तों के साथ घूमने निकला. जिसके तुरंत बाद मालूम चला कि राहुल की हत्या कर दी गई.

जांच में जुटी पुलिस

क्या कहते हैं परिजन?
परिजनों का कहना है कि राहुल सुबह पांच बजे दिल्ली से यहां आया. जिसके कुछ घंटे बाद वह अपने मित्रों के साथ निकल गया. उन्होंने कहा कि वह कहां गया, इसकी जानकारी घर में किसी को नहीं थी. अचानक खबर आई कि उसकी हत्या कर दी गई है. हालांकि, राहुल की किसी से दुश्मनी भी नहीं थी.

रोहतास से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्ट के दौरान डॉक्टरों ने मृतक के सीने से एक कारतूस निकाला. एएसआई बबलू कुमार ने कहा कि कारतूस की जांच के लिए लैब में भेज दिया है, साथ ही मामले की छानबीन में पुलिस लग गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details