बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ट्रेन की चपेट में आने से साइकिल दुकानदार की मौत - रोहतास की खबर

मृतक सोनू कुमार के पिता ने बताया कि सोनू कुमार घर से अपने साइकिल की दुकान पर जा रहा था. इस दौरान गांव में ही रेलवे फाटक पार करते समय वह ट्रेन की चपेट में आ गया. इसके बाद उसकी मौत हो गई.

रोहतास
रोहतास

By

Published : Jan 22, 2020, 2:09 PM IST

रोहतास: सासाराम के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत दवनपुर रेलवे गुमटी के पास एक साइकिल दुकानदार की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई. युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. वहीं, मौके पर पहुंची जीआरपी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

जानकारी के मुताबिक सोनू कुमार रोज की तरह सुबह घर से अपनी साइकिल की दुकान पर जा रहा था. तभी दवनपुर रेलवे क्रॉसिंग को पार करते समय वह ट्रेन की चपेट में आ गया. इससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक सोनू कुमार अपने पूरे परिवार की देखभाल करता था. मौत के बाद परिवार वालों में शोक की लहर दौड़ गई.

जानकारी देते मृतक के पिता

जीआरपी कर रही कार्रवाई
मृतक सोनू कुमार के पिता ने बताया कि सोनू कुमार घर से अपने साइकिल की दुकान पर जा रहा था. इस दौरान गांव में ही रेलवे फाटक पार करते समय वह ट्रेन की चपेट में आ गया. इसके बाद उसकी मौत हो गई. वहीं, पुलिस अभी इस मामले को लेकर कुछ भी कहने से बच रही है. जीआरपी थाना अध्यक्ष लल्लू सिंह ने फोन पर बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details