रोहतास(नोखा): जिले के नोखा थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के पास एक सड़क दुर्घटनामें घायल युवक को पुलिस ने इलाज के लिए नोखा पीएचसी में भर्ती कराया था. यहां से उसे डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए सासाराम रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान इशरी टोला गांव निवासी 40 वर्षिय पवन कुमार के रुप में की गई है. पवन कुमार के परिजनों ने प्रशासन पर कई तरह के आरोप लगाए और सड़क जाम करके जमकर हंगामा किया.
प्रशासन पर लगाया आरोप
मृतक के परिजनों ने बताया कि पवन कुमार दो दिन से लापता था. उन्होंने बताया कि काफी खोजबीन के बाद भी पवन नहीं मिला. उसका फोन भी स्वीच ऑफ आ रहा था. परिजनों ने बताया कि काफी खोजबीन के बाद पता चला कि पवन का शव सासाराम अस्पताल में है. उनका कहना है कि अगर प्रशासन ठीक ढंग से खोजबीन करती तो पवन का शव लावारिस हालत में नहीं होता.