रोहतास:बिहार के रोहतास में हिट एंड रन का एक मामला सामने आया है. डेहरी के मुफस्सिल थाना इलाके के पहलेजा मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनियंत्रित ट्रक ने एक शख्स को रौंद दिया. घटना को अंजाम देने के बाद तथा ट्रक का ड्राइवर मौके पर ही ट्रक छोड़कर फरार हो गया. वहीं इस घटना में शख्स की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया है.
पान खान जा रहा था शख्स: इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. शख्स की मौत के बाद एनएच पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. बता दें कि डालमियानगर के रहने वाले सिकंदर का पहलेजा मोर के पास लेथ मशीन की दुकान है. जब वह दुकान बंद कर पान खाने के लिए सड़क पार कर रहा था, उसी दौरान अनियंत्रित ट्रक ने उसे रौंद दिया. हादसे में सिकंदर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.