रोहतास: जिले में तेज आंधी बारिश हुई और वज्रपात के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई. मामला कोचस थाना अंतर्गत सैलाश गांव का है. इस घटना के बाद परिवार वालों में मातम का माहौल बन गया.
रोहतास: तेज हवा के साथ हुई मूसलाधार बारिश, वज्रपात से एक व्यक्ति की मौत
रोहतास में एक तेज आंधी-पानी और व्रजपत से एक युवक की मौत हो गई है. घटना के बाद पूरे इलाके में मातम परसा हुआ है.
जानकारी के मुताबिक जिले को कोचस प्रखंड के सैलाश गांव में अचानक हुए मौसम तब्दीली के बाद तेज आंधी चलने लगी. देखते ही देखते जोर की बिजली गिरने लगी. इस वज्रपात के कारण युवक की मौत हो गई. मृतक की शिनाख्त भोला शर्मा के रूप में हुई है. घटना के बारे में बताया जाता है कि भोला शर्मा अपने खेत से जब लौट रहे थे, तभी ये हादसा हुआ. जिसमें भोला शर्मा की मौत हो गई.
परिजनों में मातम का माहौल
घटना के बाद परिजनों में हाहाकार मचा हुआ. बता दें कि अचानक मौसम खराब हो गया. बारिश और तेज हवा चलने लगी. इसी बीच वज्रपात से एक युवक की मौत हो गई.