रोहतास: शनिवार दोपहर जिले के कोचस थाना क्षेत्र के फुल्ली गांव में ममेरी बहन के गौना कार्यक्रम में शामिल होने के बाद घर वापस लौट रहे दो युवक बाइक समेत नहर में जा गिरे. इस हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पीछे बैठा उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना के बाद वहां इलाकाई लोगों की भीड़ जुट गई. लोग घायल को इलाज के लिए पीएचसी कोचस ले गए. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे बनारस रेफर कर दिया. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है.
जानकारी देते मृतक के परिजन नहर में जा गिरी बाइक
बक्सर के धनसोई थाना क्षेत्र के ककरिया गांव निवासी लक्खू साहू (55) और टप्पू साहू कोचस थाना क्षेत्र के फुल्ली गांव में अपनी ममेरी बहन के गौना कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. दोनों कार्यक्रम में शामिल होने के बाद घर वापस लौट रहे थे. अभी वह फुल्ली सरैया पुल के पास ही पहुंचे थे, तभी उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पास की नहर में जा गिरी. इस घटना में बाइक चला रहे लक्खू साहू की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि पीछे बैठे टप्पू साहू गंभीर रूप से घायल हो गए.
बाइक सवार दो युवक नहर में गिरे, एक की मौत घायल की हालत नाजुक
घटना के बाद वहां इलाकाई लोगों की भीड़ जुट गई. लोग घायल को इलाज के लिए पीएचसी कोचस ले गए. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे बनारस रेफर कर दिया. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. लक्खू की मौत के बाद उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.