पटना:बिहार के रोहतास में रेल पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. डेहरी रेलवे स्टेशन (Dehri Railway Station) पर रेल पुलिस ने जांच अभियान के दौरान झारखंड के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. वहीं उसके पास से 15 लाख 45 हजार नगद भी बरामद किए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक डीडीयू-गया रेलखंड के डेहरी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर रेलवे सुरक्षा बल ने जांच के दौरान झारखंड निवासी एक व्यक्ति को करीब 15.45 लाख रूपए के साथ गिरफ्तार किया है.
ये भी पढे़ं- Katihar News: अवध असम एक्सप्रेस से हाथी दांत बरामद, कीमत 70 लाख
स्टेशन से साढ़े 15 लाख के साथ शख्स गिरफ्तार: आरपीएफ पोस्ट इंचार्ज रामविलास राम ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट डेहरी ऑन सोन के अधिकारी और जवानों के द्वारा जांच के बाद शख्स को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि सोमवार को रेलवे स्टेशन पर वरीय अधिकारियों के निर्देश पर यात्री सामानों की चोरी एवं नशाखुरानी की रोकथाम के लिए बनाए गए टास्क टीम में निरीक्षक प्रभारी डेहरी ऑन सोन, आरक्षी अनिल प्रसाद, आरक्षी नागेंद्र कुमार, आरक्षी रवि रंजन कुमार एवं आरक्षी रामकृष्ण सुब्रमण्यम तथा रेल पीपी डेहरी ऑन सोन के सहायक अवर निरीक्षक रामकृपाल तिवारी के द्वारा संयुक्त रूप से चेकिंग व निगरानी किया जा रहा था.
"प्लेटफार्म संख्या 1 पर एक व्यक्ति अभिषेक सोनी, पिता स्वर्गीय बिरजू सोनी, ग्राम चोका, थाना कांडी, जिला गढ़वा, झारखंड को नगद 15 लाख 45 हजार रूपए के साथ गिरफ्तार किया गया. अग्रिम कार्रवाई के लिए आयकर विभाग सासाराम को सुपुर्द किया गया है. प्लेटफॉर्म पर इस तरह की जांच अभियान आगे भी जारी रहेगा."- रामविलास राम, आरपीएफ पोस्ट प्रभारी, डेहरी ऑन सोन