रोहतास:जिले में भाकपा माले के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अनुमंडल मुख्यालय का घेराव किया और जमकर प्रदर्शन किया. वहीं, प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
माले कार्यकर्ता लेनिन चौक चुन्ना भट्टा से जुलूस निकालते हुए शहर के कैनाल रोड, पुरानी डेहरी बाजार, थाना चौक होते हुए अनुमंडल कार्यालय पहुंचे. यहां उनके पहूंचते ही प्रशासन ने मुख्य गेट को बंद कर दिया और उनके प्रवेश को रोक दिया.
इस मौके पर माले विधायक अरुण कुमार सिंह ने कहा कि एसडीएम को पहले से ही कार्यक्रम की सूचना थी. बावजूद जनता के प्रतिनिधि से मिलने की बजाय गेट बंद करा कर भूमि माफियाओं से संबंधों को मजबूत किया है.
क्या कहते हैं माले नेता अशोक सिंह
माले नेता अशोक सिंह ने कहा कि राशन वितरण और इंदिरा आवास में धांधली चरम पर है. जिस पर रोक लगे और जरूरतमंद लोगों को देने की व्यवस्था की जाए. शहरी गरीबों को बिना आवास दिए बेदखली बंद हो. उन्होंने कहा कि डेहरी शहर के लाल बंगला मोहल्ले में बिहार सरकार की जमीन पर वर्षों से रह रहे गरीबों को उजाड़ने और भू-माफियाओं को जमीन देने की कोशिश की जा रही है. वर्षों से यहां बसे लोगों को जमीन का पर्चा दिया जाए.