बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना से बचाव: घर-घर जाकर मास्क का वितरण कर रही है ये महिला मंडल

देश भर में महामारी का रूप ले चुकी कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ने के लिए सभी लोग अपनी-अपनी क्षमता के अनुसार एक दूसरे की मदद कर रहे हैं. इस क्रम में इंदिरा गांधी महिला मंडल ने भी लोगों के बीच मास्क बांट कर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

corona virus
corona virus

By

Published : Apr 15, 2020, 5:25 PM IST

रोहतास:कोरोना महामारी को जड़ से समाप्त करने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन है. ऐसे में नेहरू युवा केन्द्र महिला मंडल की तरफ से एक अनूठी पहल शुरू की गई है. सूर्यपुरा में इंदिरा गांधी महिला मंडल की तरफ से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क बनाया जा रहा है. साथ ही इसे लोगों बीच मुफ्त में बांटा भी जा रहा है.

लोगों को मिल रही मदद
इंदिरा गांधी महिला मंडल की इस पहल से लोगों को कोरोना वायरस से लड़ने में काफी मदद मिल रही है. पिछले एक सप्ताह में दो हजार से अधिक मास्क बना कर महिला मंडल की तरफ से सूर्यपुरा गांव में लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है.

लोगों के बीच मास्क का वितरण करती महिला मंडल की सदस्य

लोगों को किया जा रहा जागरूक
इसके अतिरिक्त इन महिलाओं की तरफ से कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों के बीच जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. इस दौरान लोगों को मास्क पहनने और घर से बाहर नहीं निकले की सलाह दी जा रही है.

घर पर तैयार हो रहे हैं मास्क
इस बारे में नेहरू युवा केन्द्र की महिला मंडल की सदस्य सोनी कुमारी ने बताया कि भगत सिंह युवा क्लब और इंदिरा गांधी महिला मंडल के कार्यकर्ता अपने-अपने घरों में रहकर मास्क तैयार कर रहे हैं. महिला मंडल की तरफ से सूर्यपुरा गांव में सभी लोगों को मुफ्त में मास्क दिया जा रहा है. इसका पूरा खर्च महिला मंडल उठा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details