रोहतास:राम मंदिर के निर्माण को लेकर 5 अगस्त को भूमि पूजन किया गया. इस समारोह में विशेष लोगों को निमंत्रण दिया गया था. वहीं, अयोध्या से श्री राम जन्म भूमि से भूमि पूजन समारोह में शिरकत कर लौटे महर्षि अंजनेश सरस्वती के सम्मान मे रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पूजन से लौटे महर्षि अंजनेश सरस्वती, लोगों ने किया सम्मानित - लोगों ने किया सम्मानित
अयोध्या से श्री राम जन्म भूमि से भूमि पूजन समारोह में शिरकत कर लौटे महर्षि अंजनेश सरस्वती के सम्मान मे रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिले के प्रसिद्ध ताराचण्डी धाम स्थित उनके आश्रम पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 'सोन कला मंच' द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित की गई. इसमें संत अंजनेश को लोगों ने सम्मानित किया. इस अवसर पर भाजपा के विधायक सत्यनारायण यादव भी मौजूद थे.
जिले के प्रसिद्ध ताराचण्डी धाम स्थित उनके आश्रम पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 'सोन कला मंच' द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित की गई. इसमें संत अंजनेश को लोगों ने सम्मानित किया. इस अवसर पर भाजपा के विधायक सत्यनारायण यादव भी मौजूद थे.
भूमि पूजन में भाग लेने का प्राप्त हुआ अवसर
इस मौके पर महर्षि अंजनेश सरस्वती ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि यह बहुत गौरव की बात है कि इस इलाके से भी किसी व्यक्ति को राम जन्म भूमि पूजन में भाग लेने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ. वहीं, स्थानीय विधायक सतनारायण यादव ने कहां की इलाके के लिए गौरव की बात है कि स्वामी अंजनेश जी महाराज को अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पूजन कार्यक्रम में बिहार से बुलाया गया था यह बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि आज संत समाज के त्याग और बलिदान के कारण ही यह संभव हो पाया है. साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी अहम योगदान है.
बता दें कि श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा महर्षि अंजनेश सरस्वती को आमंत्रित किया गया था. महर्षि अंजनी जी महाराज का मंत्र मिलने से पूरे शाहाबाद क्षेत्र में राम भक्तों में खुशी की लहर दौड़ गई. वहीं, वहां से लौटने के बाद इन्हें स्थानीय लोगों ने सम्मानित किया.