रोहतास: जिले में शुक्रवार के दिन गैस सिलेंडर रिसने से एक घर में आग लग गई. इस घटना के बाद से अफरातफरी मच गई. वहीं, इस अगलगी में शादी के लिए रखे गए जेवर और नकद भी जलकर खाक हो गए.
रोहतास: रसोई गैस के रिसाव से घर में लगी आग, शादी के लिए रखे जेवर और नकद भी जले
रोहतास के कुराईच में गैस सिलेंडर रिसने से एक घर में आग लग गई. घरवालों की मानें तो जून में लड़की की शादी तय थी, जिसके लिए गहने और कैश भी जुटा कर रखे गए थे. इस अगलगी में सब कुछ जल कर राख हो गया.
सासाराम के नगर थाना अंतर्गत कुराईच में गैस सिलेंडर रिसने से एक घर में आग लग गई. बताया जाता है कि घर के किचन में गैस सिलेंडर में रिसाव हो रहा था. बगल के कमरे में पूजा के लिए दीपक जलाकर रखा गया था. इसी से आग फैल गई. इसके बाद लोगों ने दमकल को सूचना दिया.
'सब कुछ जल कर हुआ राख'
दमकल की गाड़ी जब तक पहुंचती तब तक आग ने पूरे कमरे को जला दिया था, जिससे लाखों का नुकसान का अनुमान है. घर के लगभग सभी सामान जलकर राख हो गए. घरवालों की मानें तो जून में लड़की की शादी तय थी, जिसके लिए गहने और कैश भी जुटा कर रखे गए थे. इस अगलगी में सब कुछ जलकर राख हो गया.